
निजी स्कूलों की बदौलत ही शिक्षा में हो रहा है सुधार
भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ की पहली वर्षगांठ सोमवार को राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मनायी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसए डीपीओ रजनीकांत प्रवीण, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस, प्रदेश अध्यक्ष भूषण शर्मा, प्रदेश संयोजक राजकुमार, प्राचार्य डॉ. राधेश्याम यादव, संतोष शर्मा, शशि शेखर और संजीत कुमार ने किया। डीपीओ श्री प्रवीण ने आरटीआई, जल जीवन हरियाली और सड़क सुरक्षा सप्ताह पर चर्चा करते हुए स्कूल संचालकों को आरटीआई के नियमों का पालन करने को कहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मानस ने कहा कि यह धरती गुरू विश्वामित्र और गुरू वशिष्ठ की है। निजी स्कूल की बदौलत ही शिक्षा का स्तर बचा हुआ है। डॉ. राधेश्याम यादव ने कहा कि निजी स्कूल की बदौलत ही बिहार में शिक्षा मेें सुधार हुआ है। कार्यक्रम के अंत में निजी स्कूल संचालकों ने एक बेहतर राष्ट्र निर्माण की दिशा में शिक्षा सेवा की शपथ ली। मंच संचालन जिला संयोजक रौशन कर्ण और धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार झा ने किया। सम्मेलन के दौरान ही प्राचार्य डॉ. राधेश्याम यादव को भारतीय स्वतंत्र शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस ने उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया। मौके पर दीपक कुमार, रमेश कुमार यादव, पप्पू जयसवाल, लालबहादुर यादव सहित संघ के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और स्कूल के प्राचार्य मौजूद थे।राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार को समारोह का उद्घाटन करते अतिथि।
Source – Hindustan