
प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की एक बैठक स्थानीय शिप अबाकस इंस्टिट्यूट, फारबिसगंज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के संस्थापक राशिद जुनैद ने बताया कि पिछले छह माह से कोचिंग संस्थानों की हालत काफी दयनीय है बहुत सारे संस्थान आर्थिक तंगी के कारण बंद हो चुके हैं। लेकिन इस बीच केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आगामी 21 सितंबर से वर्ग नवम से 12वीं तक के छात्र छात्राओं को के लिए संस्थान खोले जाने का एसोसिएशन स्वागत करती है। औऱ इस संदर्भ सरकार की गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन हो इस पर सभी सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बैठक का संचालन कर रहे प्रखंड संरक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आने वाले समय में एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कोचिंग संस्थानों का निबंधन होना आवश्यक है इसके लिए एसोसिएशन नीति तैयार कर रही है जल्द ही इस संदर्भ में प्रशासन से संपर्क स्थापित कर उक्त कार्य को करने पर बल दिया जाएगा। प्रखंड समन्वयक नवनीत सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन के जवाबदेही का विस्तार करने हेतु संस्थापक राशिद जुनैद के निर्देश पर सर्वसम्मति से प्रखंड कोषाध्यक्ष अयूब खान, प्रखंड सचिव कृष्णा मेहरा व सोशल मीडिया प्रभारी महताब अंसारी को नियुक्त करने के लिए प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सिबतैन अहमद द्वारा प्रस्ताव की अनुसंशा किए जाने पर उक्त को जिम्मेवारी सौपीं गयी। साथ ही संदीप चौरसिया ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। वही इस मौके पर शमसाद अंसारी, मो० निजामुद्दीन, विवेक राज, ज्योति सिंह, श्री प्रसाद कारपत,परख कुमार, आनंद श्रेय, मुकेश कुमार, सफी अफजल ,राजा सुल्तान, मिकाईल अंसारी, संदीप चौरसिया, अयूब खान, कृष्णा मेहरा, ज्योतिष कर्ण, आलोक पांडेय, नवनीत सिन्हा, नीरज कुमार आदि शामिल थे।