
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकली जागरूकता रैली
निर्मली । सड़क सुरक्षा सप्ताह पर शनिवार को नगर पंचायत के वार्ड 12 के हरिजन प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को एसडीएम नीरज नारायण पांडे, प्रभारी बीडीओ रामविजय पंडित, जीवनेश्वर साह, स्कूल की एचएम रेणू कुमारी ने रवाना किया। रैली विभिन्न क्षेत्रों से निकल कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है। इसके तहत लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सहित शिक्षक मौजूद थे।
Source -HINDUSTAN