
श्रीमती चंद्रिका दीदी (ज़िला प्रवक्ता) महिला प्रकोष्ठ राजद सुपौल परिवार की ओर 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्वाहन 10:30 में अपने आवास के कार्यालय परिसर वार्ड नंबर- 17 कोसी रोड में झंडोतोलन कार्यक्रम किया गया.
जिसमें राजद परिवार की ओर से नगर अध्यक्ष श्री कोशल कुमार जी, किसान प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष श्री शिव नारायण यादव जी, ज़िला पंचायती राज अध्यक्ष नीतिश मुखिया जी, प्रखंड सचिव मो एहसान आलम , राम सागर पासवान जी, सरफुद्दीन जी, राजेन्द्र पंडित जी , अमरनाथ जी, सूरज कुमार जी, मो रमजान अली एवं समस्त राजद कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रहीं.