Home सुपौल स्कूल में छात्र का जबरन बाल काटने पर बबाल

स्कूल में छात्र का जबरन बाल काटने पर बबाल

0 second read
Comments Off on स्कूल में छात्र का जबरन बाल काटने पर बबाल
0
271
sch2 1

स्कूल में छात्र का जबरन बाल काटने पर बबाल
सदर बाजार स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल में स्कूल प्रबंधक के द्वारा छात्र को दंडित करने का अनोखा कारनामा देखने को मिला है । दरअसल वर्ग 3 के छात्र आयुष जायसवाल का स्कूल प्रबंधन ने उसके सर के आगे से बाल काटकर पनिशमेंट दिया। इस घटना से नाराज आयुष जायसवाल के अभिभावक सहित स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ना केवल आक्रोश जताया बल्कि ऐसे प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग भी की है। यह मामला सदर बाजार के ब्रह्म स्थान चौक के समीप रिंग रोड के बगल में अवस्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल से जुड़ा हुआ है। जहां जिला जदयू के वेबसाइट प्रकोष्ठ के नेता अजय जयसवाल का 10 वर्षीय पुत्र आयुष जायसवाल जो पिछले 1 वर्ष से इस विद्यालय में अध्यनरत है। आज विद्यालय प्रबंधन आयुष की किसी गलती को लेकर पनिशमेंट के तौर पर आयुष के सर का आगे से बाल काट कर उन्हें पनिशमेंट दिया गया। जिस से डरे सहमे छात्र आयुष घर जाकर अपने अभिभावक से अपनी आपबीती सुनाई इस वाक्य से डरे छात्र आयुष अब विद्यालय जाने के नाम पर डर रहा है। जबकि विद्यालय प्रशासन अब इस घटना को लेकर पीड़ित आयुष के पिता से माफी मांग कर छोड़ देने की बात कर रहे हैं।
अजय जायसवाल ,पीड़ित छात्र के पिता।
विद्यालय के हेडमास्टर।

रिपोर्ट — गोपाल कुमार झा, सुपौल
sch1sch2sch

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…