कोरोना से देश में जंहा लॉक डाउन किया गया है वही इलाको में मास्क और सेनिटाइजर की कमी है जिसको लेकर इलाके के जनप्रतिनिधि अपने फंड से सहायता राशि देनी शुरू कर दिया है इसी कड़ी में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामेत ने अपनी क्षेत्र विकास योजना मद से एक करोड़ रुपये की सहमति प्रदान किया है जिससे सुपौल लोकसभा इलाको में आमलोगों के लिए उपकरण खरीदेंने की बात कही है ताकि सुपौल लोकसभा की जनताओं को मास्क और सैनिटाइजर और हेडवास सहित साबुन की किल्लत ना हो सके वही संसद ने लोगो से अपील किया कि वो घर मे रहे बता दे कि सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा पड़ते है जिसमे जिले के 5 विधानसभा इलाको के लिए 85लाख रुपये की सांसद ने सुपौल जिला योजना पदाधिकारी को पत्र मंजूरी दिया है वही 15 लाख रुपये मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर विधानसभा इलाके में खरीदने की सहमति प्रदान किया
—दिलेश्वर कामत (सांसद सुपौल)
रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा; सुपौल



