Home सुपौल देश को बचाना है तो जम्हूरियत को बचाना होगा : कन्हैया कुमार

देश को बचाना है तो जम्हूरियत को बचाना होगा : कन्हैया कुमार

0 second read
Comments Off on देश को बचाना है तो जम्हूरियत को बचाना होगा : कन्हैया कुमार
0
240

देश को बचाना है तो जम्हूरियत को बचाना होगा : कन्हैया कुमार

किशनगंज। आज देश में हर तरफ तानाशाही भरा रवैया है। तानाशाही शासन है और सत्ता है। जिसके खिलाफ यदि कहीं से भी आज आवाज बुलंद हो रही है, तो वह हमारी युनिवर्सिटी जेएनयू है। कचहरी मैदान दामलबाड़ी में अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सह सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कन्हैया कुमार ने लोगों ने कहा कि हालत ऐसी बन गई है कि राजनीतिक दल विरोध की हिम्मत नहीं रखते हैं, नेताओं के पास बोलने की ताकत नहीं है। यह ताकत इसलिए नहीं है कि अगर आप गलत तरीके से राजनीति में पैसा कमाए हैं तो सरकार को मालूम है। सीबीआइ और ईडी का इस्तेमाल करके आपकी आवाज को बंद करा सकती है। सीबीआइ और ईडी का यह कमाल है सुबह में जो इंसान गांधी जिदाबाद बोल रहा होता है उसको दोपहर को ईडी का नोटिस आता है और शाम को अमित शाह से मिलकर वह गोडसे जिदाबाद बोलना शुरू कर देता है।

स्रोत-जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…