
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान
राजकीयकृत बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार को सफाई अभियान चलाया।
उन्होंने स्कूल परिसर, गांधी मैदान के पश्चिमी किनारे स्थित तालाब और दुर्गा मंदिर के आस- पास सफाई की। एचएम सह एनसीसी ऑफिसर नीतू सिंह ने बताया कि 4 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रशांत बाजपेयी के आदेश पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत 3 दिसंबर को स्कूल परिसर से सफाई का आगाज करते हुए अंबेडकर स्मारक के चारों ओर गंदगी और कचहरी रोड के दोनों तरफ की सफाई की गई। इसमें नाईक सूबेदार नरेद्र सिंह, हवलदार गुरूचरण सिंह, शिक्षक मो. सदरे आलम, सुनील कुमार, शिक्षिका सुष्मा श्रेष्ठा सहित अन्य शिक्षक और एनसीसी कैडेट राधा कुमारी, रूपम कुमारी, मुन्नी कुमारी, राधिका कुमारी, नैना कुमारी, सोनी कुमारी, संजन कुमारी, प्रीति आदि शामिल थीं। शनिवार के अभियान में सुशील कुमार, गोपाल चौधरी, कुमार मुकेश, अशोक कुमार झा, वरूण प्रभाकर, डॉ. रणधीर कुमार राणा, शिक्षिका रोहिणी कुमारी, सरिता कुमारी, श्रुति कुमारी सहित कई छात्राएं शामिल थीं।
Source – Hindustan