
भैंसा ने स्कूली छात्रा को पटककर मार डाला
तेकुना पंचायत में गुरुवार की सुबह धान काटने जा रही एक किशोरी को भैंसा ने पटक दिया। इससे किशोरी की मौत मौके पर ही हो गई।
बताया जा रहा है कि महेश कुसियैत की पुत्री रितु कुमारी (16) अपने घर से पश्चिम खेत में धान काटने जा रही थी। इसी बीच रास्ते में एक भैंसा उसे खदेड़ने लगा। इससे पहले कि रितु कुछ कर पाती भैंसा ने उसे अपनी सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे वह बेहोश हो गयी।
पास के खेत में काम कर रहे महानन्द कुसियैत और अशोक कुसियैत दौड़कर वहां पहुंचे। जमीन पर बेहोश पड़ी रितु को लोगों ने आवाज दी तो उसके नहीं बोलने पर लोगों को शंका हुई। घटना की खबर रितु के परिजनों को लगते ही सभी घटना स्थल पर पहंुचे लेकिन तब तक रितु की मौत हो चुकी थी।
शहरवासियों के लिए आफत हैं अवारा पशु : गांव से शहर में आने वाले लोगों और शहरवासियों के लिए अवारा मवेशी आफत बनते जा रहे हैं। दो पशु आपस में जब सड़क पर लड़ते हैं तब बाजार में भगदड़ मच जाती है।
इनसे सबसे ज्यादा भयभीत स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। वह इन मवेशियों के झुंड को दूर से देखते ही राह बदल लेते हैं। ठेला वाले उन्हें भगाने लगते हैं। महिलाएं तो सड़क को छोड़ दुकानों के चबूतरों से होकर जाती दिखती हैं।
तेकुना गांव में गुरुवार को किशोरी की मौत के बाद विलाप करते परिजन।
HINDUSTAN