
सिकटी- सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत के वार्ड नम्बर पांच के फुलवाड़ी सोहागमाड़ो की ये सड़क जमुआ ,पोखरिया और ताराबाड़ी की ओर जाती है, और सोहागमाडो फुलवाड़ी के लोगों के आवागमन के लिए ये मुख्य एक सड़क है, लेकिन ईस सड़क मे बारिश होने के कारण सड़क कीचडमय सहित दल दल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी जिससे मोटर साइकिल और साईकिल क्या लोगो को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ,
जदयू सिकटी प्रखंड मिडिया प्रभारी दीपक कुमार राज ने बताया की -* हालाकि ये सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार के तहत बन रही है लेकिन जैसे ही सड़क मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हुआ तैसे ही बारिस सुरू हो गयी जिस कारण सड़क कार्य स्थगित हो जाने से सड़क मे नये मिट्टी के चलते ईस बारिस मे पूरा सड़क दल दल सहित कीचड़ मय हो गयी है जिससे आमजनो को भारी मुशीबतो का सामना करना पड रहा है