बिछने लगी चुनावी बिसात, सोशल मीडिया पर दिखने लगे दावेदार
नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनावी बिसात सज गई है। संभावित प्रत्याशी और निवर्तमान पार्षद अपनी बात जनता तक बात पहुंचाने और उन्हें लुभाने को जुगत लगाने लगे हैं। फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने-अपने दावे प्रस्तुत कर रहे हैं।
वहीं, जनता ने जनप्रतिनिधियों से पिछले पांच साल का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। पिछली बार के चुनाव में हार चुके प्रत्याशी निवर्तमान पार्षदों को उनके द्वारा किए गए वादे याद करा रहे हैं। आम जनता अपने गली-मोहल्ले की जर्जर सड़क, जलजमाव, गंदगी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वास्तविक स्थिति के बारे में बता रहे है। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के मोबाइल पर कॉल कर संबंधित वार्ड में बेहतर सेवा करने का सपना दिखाने में जुट गए हैं।
नगर परिषद क्षेत्र में इस बार तीन पदों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड के पार्षदों का सीधे मतदान के जरिए चयन होगा। चुनाव प्रचार की शुरुआत हो चुकी है। मुख्य पार्षद पद के लिए अभी तक कुछ नाम चर्चा में हैं तो आने वाले कुछ दिनों में कई और नाम सामने आएंगे। वहीं उप मुख्य पार्षद पद के लिए भी दावेदारी जल्द होगी।
नगर परिषद क्षेत्र में 28 वार्ड हैं। इसमें 90 फीसदी निवर्तमान पार्षद फिर से चुनाव मैदान में उतरने की दावेदारी कर चुके हैं। अपने-अपने वार्ड में जनसंपर्क शुरू कर चुके हैं। कई अपने समर्थकों के जरिए लोगों के बीच बात पहुंचा रहे हैं। अपने-अपने कार्यक्रम की फोटो को सोशल साइट पर अपलोड कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं। उधर, प्रत्याशी भदवा खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। इस वजह से नामांकन रफ्तार नहीं पकड़ रही है।



