
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिला के तीन टीमे सफल
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में मोतिहारी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले की तीन टीम ने राज्य में स्थान प्राप्त कर नाम रौशन किया। विजेता टीम के प्रतिभागियों को मोतिहारी के डीएम ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। जिला टीम प्रभारी सह बबुजन विशेश्वर बालिका प्लस टू स्कूल की एचएम नीतू सिंह ने बताया कि 25 से 27 दिसंबर तक मोतिहारी में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में संगीत, नाटक, नृत्य और वाद्ययंत्र की प्रतियोगिता हुई थी। इसमें राज्य के सभी जिले के चयनित टीम शामिल थे। जिला टीम के सितार वादन में सोनी कुमारी पहले, अनिरूद्ध यादव की टीम ने लोक गाथा में दूसरे और बबुजन विश्वेश्वर बालिका हाई स्कूल की टीम ने समूह लोक नृत्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह लोक नृत्य में सिमरन, मेधा राज वंशी, तन्नु, अंकु, ज्योति, अंशु, मुस्कान, आकांक्षा, शिवानी, रेशमी, प्रज्ञा, अंजली, श्रेया, दिशा, वर्षा, दिया और ज्योति शामिल थी। हारमोनियम पर मनोज कुमार, नाल पर मनीष, और मानदर पर माधव सहयोग कर रहे थे।
Source-HINDUSTAN