
जिला सुपौल के लौकहा ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लौकहा ओपी थाना को गुप्त सूचना के आधार पर गस्ती दल को सरा बदबू दार छित बीछित अवस्था में एक नौजबान युवक का शव बरामद हुआ जिसे ट्रेक्टर ट्रोली से सदर अस्पताल सुपौल लाया गया जहां उसका पॉस्माटम किया गया ।। लौकहा ओपी थाना के SI MD महबूब आलम से जानकारी लेने के बाद पता चला झौहरा ग्राम के बड़ी बांध के पास हट्टा बाध के नहर से बरामद किया गया अभी तक उनके परिजन के वारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं जिसे सदर अस्पताल के डॉक्टरों अरुण कुमार वर्मा के उपस्थिति में पॉस्माटम कर लौकहा ओपी थाना को सौंप दिया गया है।।