
बिहार सुपौल से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, जो सबके रोंटे खड़े कर देंगे. दरअसल सुपौल में भाई-बहन खौलते तेल से भरे कड़ाही में गिर गए. इस दर्दनाक घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. शनिवार देर रात इलाज के दौरान एक बच्चे जो पांच साल का था उसकी मौत हो गई, जबकि बच्ची अब खतरे से बाहर है. ये मामला बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के वार्ड- 11 का है. दोनों बच्चे अपने मामा की शादी में शामिल होने आए थे, जिसमें ये दर्दनाक घटना हो गई. बात अगर शादी की करें तो 11 मार्च यानी आज बारात जानी थी, इसके लिए शुक्रवार को लड्डू बनाए जा रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई. बता दें कि शनिवार यानी कल शाम बच्चे की मौत के बाद शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. दूल्हे के भांजे की मौत से पुरे परिवार में सन्नाटा पसर गया और बच्चे की मौत के बाद शादी को भी टाल दिया गया है. इसलिए आज जो बारात निकलने वाली थी उससे रोक दिया गया.
मामा की शादी में शामिल होने आया था भांजा
आपको बता दें कि मृतक की पहचान संदीप जो 5 साल का था उसके रूप में हुई है. वहीं घायल बच्ची संध्या कुमारी 6 साल कि हैं. संदीप अररिया जिले के नाथपुर से अपने मामा मुन्ना सदा की शादी में भगवानपुर वार्ड 11 में आया था. बच्चे की झुलसने की घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना के बाद शादी की सभी रस्में तुरंत ही रोक दी गईं. मृतक बच्चे के माता-पिता व दादा-दादी शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव नाथपुर ले गए. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की ओर से लापरवाही बरती गई. डॉक्टर ने दोनों बच्चों को खतरे से बाहर बताया तो परिजन उन्हें लेकर घर लौट गए. इधर, सुपौल के सिविल सर्जन डॉ. मिहिर कुमार वर्मा ने बताया कि सुपौल सदर अस्पताल में बढ़ती लापरवाही को लेकर मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
बिहार के सुपौल में अपने मामा की शादी में शामिल होने गया था 5 साल का भांजा.. खेलकूद में जाकर लड्डू की गर्म तेल में झुलस गया.. डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत#Bihar pic.twitter.com/cI2vzUsTqN
— Ritu Sharma/ ऋतु शर्मा (@RituSharmazee) March 12, 2023