
सुपौल //त्रिवेणीगंज ,बभनगामा पंचायत के सखुआ गाँव में रविवार को बिजली बिल माफी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुपौल लोक सभा के पूर्व प्रतियासी ईo राजेश कुमार ने किया इसमें बिहार के सभी जिला के लोगों से अपील की अपने ही घरों में धरना पर बैठे। उन्होंने कहा कि तालाबंदी में आमजनों की आर्थिक स्थिति बदहाल है बाहर में फंसे प्रवासी लोगों को घर आने में अधिक आर्थिक क्षति हुई है और उसके बाद बिजली विभाग बिल भुगतान के लिए लोगों को प्रताड़ित करते हैं इस तसिली को बंद कर सरकार बिजली बिल माफी का ऐलान करें । मौके पे उपस्थित मुंगालाल यादव ने कहा कि गरीब मजदूर किसान फुटकर विक्रेताओं आदि लोगों का खस्ता हालात को देखकर सरकार बिजली बिल माफ करें अन्यथा हम लोग लॉकडॉउन समाप्ति के बाद सड़क पर उतरकर जन आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
बेरोजगारी के कारण लोगों का आर्थिक स्थिति चरमरा गई है इसलिए सरकार बिजली बिल माफ कर दे।
वही मौके पे उपस्थित समाजसेवी राकेश कुमार ने कहा किसानों की कार्य पूर्णतः बंद हो गया है इसलिए सरकार बिजली बिल माफ कर दे ।
धरना स्थल पर मुंगालाल यादव, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, ललन यादव, दीपेंद्र यादव, छुटहरु साह , राम नारायण ठाकुर, दीपक मंडल, संतोष यादव भोला मंडल, सुभाष कुमार, रामचंद्र मंडल, शशि यादव, पप्पू राम, मिथिलेश ठाकुर, संभु, सिकेन आदि लोगों ने उपस्थित रहें।