
सुपौल:
जिले में कृष्णाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और भक्ति भावना के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और जगह-जगह विशेष अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ।
इसी कड़ी में सदर प्रखंड के कर्णपुर उत्तरी टोला स्थित श्रीकृष्ण पूजा समिति की ओर से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों लोग जुटे और पूरा परिसर “जय कन्हैया लाल की” नारों से गूंज उठा।
🎉 प्रतियोगिता का रोमांच
प्रतियोगिता में राधाकृष्ण मटका फोड़ कर्णपुर और युवा शक्ति जगतपुर की टीमों ने भाग लिया। करीब 30 फीट ऊंचाई पर रस्सी और बांस से मटका बांधा गया।
-
टॉस जीतकर युवा शक्ति जगतपुर की टीम ने पहला प्रयास किया, लेकिन असफल रही।
-
दूसरे राउंड में राधाकृष्ण टीम ने अवसर विरोधी टीम को दे दिया।
-
आखिरकार युवा शक्ति जगतपुर ने दूसरा प्रयास सफलतापूर्वक पूरा करते हुए मटका फोड़ दिया।
जैसे ही मटका टूटा, भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई और आतिशबाजी से पूरा माहौल गूंज उठा।
🏆 पुरस्कार और आयोजन
विजेता टीम को मेला समिति की ओर से ₹11,000 नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका कुमोद झा, माधव पाठक और प्रताप पाठक ने निभाई, जबकि मंच संचालन नेताजी मिश्र ने किया।
इस मौके पर श्रीकृष्ण पूजा समिति के अध्यक्ष नंदन पाठक, सचिव कुणाल पाठक, कोषाध्यक्ष सम्राट पाठक, समेत भगवान जी पाठक, टुन्नी झा, समीर, प्रत्युष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।