Home सुपौल सुपौल में प्रवासी मजदूरों के व्यवस्था को लेकर पहल की जानकारी

सुपौल में प्रवासी मजदूरों के व्यवस्था को लेकर पहल की जानकारी

0 second read
Comments Off on सुपौल में प्रवासी मजदूरों के व्यवस्था को लेकर पहल की जानकारी
0
343

सुपौल में प्रवासी मजदूरों के व्यवस्था को लेकर पहल की जानकारी सीमांचल लाईव सुपौल जिले के रिपोर्टर से पंचायत के मुखिया जी एवं अंचल अधिकारी के साथ जानकारी को साझा किया गया अभी तक सुपौल जिले के प्रवासी मजदूरों की संख्या अंचल नोडल अधिकारी के अनुसार बारह सौ से कुछ अधिक है । उन लोगो को दस केंद्र में रखा गया है और 17 तारीख तक आने वाले के लिए पांच और केंद्र बनाये गये है।जितने भी प्रवासी के नामांकन दाखिल किये  गये है सारे प्रवासी को 14 से21 दिन के लक्वॉरंटीन  में रखा जा रहा है ।बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिए निर्देश पर सारे प्रवासियों को पोषक किट वितरण किया जा रहा है। दो समय भोजन, स्वस्थ कर्मी के द्वारा जांच व्यवस्था किया जा रहा है जहां उच्च विद्यालय सुखपुर सुपौल में प्रवासी मजदूरों की संख्या 305 और पड़ोस के चैतमणि मध्य विद्यालय में अभी तक 40 प्रवासी मजदूर को रखा गया है। उसी जगह एक ही परिवार के प्रवासी दो महिलाएं दो बच्चे भी शामिल हैं ।।मुखिया जी से पूछने पर सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया है कि केंद्र और पंचायत में प्रत्येक सैनेटाइज करने को कहा गया है। जो प्रथम चरण में एक बार अपने तरफ से पंचायत मुखिया होने के नाते एक बार किया था जब पूछा गया कि जबकि सरकार आप की है बिहार में आप जदयू के जिला अध्यक्ष भी हैं सरकार और जिला कलेक्टर साहब ने जिले के हर पंचायत के हर वार्ड को हर घर में मास्क साबुन के साथ सेनेटाईजर  का जो जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार काम नहीं हो रहा है जवाब में सुखपुर पंचायत के मुखिया जी ने कहा की अभी तक कोई लिखित सूचना नहीं है एक दो रोज में मिलेगा तो किया जाएगा जहां प्रवासी मजदूर को पोषक किट वितरण पंचायत के मुखिया जी के द्वारा और सीमांचल लाईव के जिला सुपौल के रिपोर्टर द्वारा किट वितरण किया गया।।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…