
सुपौल | Seemanchal Live
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी नेओर ने मंगलवार को 26.1 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
🎯 गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 229 से करीब 900 मीटर भारत की सीमा के अंदर एक तस्कर के प्रवेश की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीमा चौकी नेओर द्वारा एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया।
🚨 मोटरसाइकिल पर बोरी में लादकर ला रहा था शराब
गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति छिपे रास्ते से मोटरसाइकिल पर बोरी लादे नेपाल से भारत में घुसपैठ कर रहा था। एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मोटरसाइकिल समेत धर दबोचा।
🧾 26.1 लीटर नेपाली शराब बरामद
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम जयक्रिस कुमार यादव, निवासी आन्ध्रामठ, जिला मधुबनी बताया। बोरी की तलाशी लेने पर 26.1 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई।
⚖️ स्थानीय थाना को सौंपा गया मामला
कागजी प्रक्रिया के उपरांत जब्त शराब, मोटरसाइकिल और आरोपी युवक को आन्ध्रामठ थाना, मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रमेश चन्द्र सहित अन्य जवानों की भूमिका अहम रही।