
कोसी नदी के रास्ते बिहार आए जंगली जानवर ने दो लोगों को मार डाला, इलाके में दहशत
Supaul News: सुपौल में एक जंगली जानवर ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया. लोग जानवर के रेस्क्यू की मांग कर रहे थे लेकिन वन विभाग ने हाथ खड़े करते हुए कहा कि जानवर को काबू के लिए नहीं है संसाधन
सुपौल के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के रानीगंज वार्ड 02 में जंगली जानवर (अरना भैसा) ने बुधवार को आतंक मचाना शुरू कर दिया. वहीं रानीगंज निवासी भूमि मंडल (65) एवं मुकेश कुमार यादव (24) के ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सीमावर्ती इलाके में बॉर्डर रोड एवं एनएच 106 को जाम कर दिया और प्रशासन से जंगली जानवर को रेस्क्यू करने की मांग करने लगे
भीड़ देख जंगली जानवर ने कर दिया हमला
बताया जा रहा है कि भुनेश्वर मंडल पटुवा को तैयार होने के लिए पानी में डाल रहे थे. उसी दौरान जंगली जानवर ने हमला कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े. लोगों की भीड़ देख जंगली जानवर ने भीड़ पर भी हमला कर दिया. भीड़ में पीछे रह गए मुकेश कुमार यादव के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया. जख्मी मुकेश को अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तटबंध खाली करने का दिया गया निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, 112 की गाड़ी दलबल के साथ एवं बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों मृतक के परिजन से मिले. जंगली जानवर के रेस्क्यू के संबंध में वन विभाग से वार्तालाप की. प्रशासन द्वारा माइकिंग कर पूर्वी कोसी तटबंध को खाली करने का निर्देश दिया. वहीं वन विभाग की टीम को सूचना मिलने पर लगभग 04 घंटे विलंब से कुछ गार्ड पहुंचे, लेकिन तबतक रेस्क्यू की कोई पहल नहीं की जा सकी. पूर्वी कोसी तटबंध के पूर्वी साइड जंगली जानवर उत्पात मचाता रहा. लेकिन वन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी.
कोसी नदी के रौद्र रूप ने तबाह किया लोगों का जीवन
बता दें कि कोसी नदी के रौद्र रूप ने लोगों का जीवन तबाह कर रखा था. कोसी नदी के रास्ते पानी में आये दर्जनों जंगली जानवर लोगों के जान लेने पर तुले हैं. इस बीच एक हिरण को भी पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया था. रानीगंज में दोनों मृतक का घर लगभग 200 मीटर की दूरी पर है.
प्रावधान अनुसार दिया जाएगा मुआवजा
रेंजर अजय ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. विभाग के उच्चाधिकारी एवं अन्य लोग पहुंच रहे हैं. उनके पास ऐसे जानवरों को रेस्क्यू करने के लिए संसाधन नहीं है. यदि आतंक अधिक होगा तो पटना की टीम को मंगा कर रेस्क्यू किया जाएगा. बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर ने बताया कि दुखद घटना हुई है. सरकारी प्रावधान अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा.