Home सुपौल शुभकामना कप : मुजफ्फरपुर को हराकर खगड़िया ने कप पर जमाया कब्जा हर्षित आनंद ने 60 गेंद पर 05 चौका की मदद से 51 रन बनाया

शुभकामना कप : मुजफ्फरपुर को हराकर खगड़िया ने कप पर जमाया कब्जा हर्षित आनंद ने 60 गेंद पर 05 चौका की मदद से 51 रन बनाया

2 second read
Comments Off on शुभकामना कप : मुजफ्फरपुर को हराकर खगड़िया ने कप पर जमाया कब्जा हर्षित आनंद ने 60 गेंद पर 05 चौका की मदद से 51 रन बनाया
0
5

शुभकामना कप : मुजफ्फरपुर को हराकर खगड़िया ने कप पर जमाया कब्जा

हर्षित आनंद ने 60 गेंद पर 05 चौका की मदद से 51 रन बनाया

खगड़िया के निशित ने 79 गेंद पर 134 रनों की खेली शानदार पारी- विजेता टीम को डीसीए के अध्यक्ष व उप विजेता टीम को जिप सदस्य ने प्रदान किया कपसुपौल. यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा द्वारा आयोजित अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को मुजफ्फरपुर बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया ने मुजफ्फरपुर को रोमांचक मुकाबले में 09 रनों से पराजित कर शुभकामना कप पर कब्जा जमाया. खगड़िया के कप्तान कुंदन निषाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

 

निर्धारित 30 ओवर के मैच में खगड़िया की टीम ने निशित कुमार के शानदार शतकीय पारी की बदौलत 07 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाया. खगड़िया के और से निशित कुमार ने 79 गेंद पर 16 चौका व 06 छक्का की शानदार 134 रन बनाया . हर्षित आनंद ने 60 गेंद पर 05 चौका की मदद से 51 रन बनाया. गुलशन कुमार ने 17 गेंद पर 02 चौका व 04 छक्का की मदद से 36 रन का योगदान अपने टीम के लिए किया. मुजफ्फरपुर की और से गेंदबाज राहुल सिंह ने 06 ओवर में 50 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया. वही सरफराज रिजवी ने 06 ओवर में 39 रन देकर 02 सफलता अर्जित किया. आदित्य आनंद व गुलशन यादव ने 01-01 विकेट प्राप्त किया.

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी. मुजफ्फरपुर की और से बल्लेबाज सुदर्शन ने 53 गेंद पर 06 चौका व चार छक्का की मदद से 70 रन बनाया. राहुल ने 11 गेंद पर 02 चौका व 03 छक्का की मदद से 28 रन बनाया. अनुप ने 17 गेंद पर 03 चौका की मदद से 27 रन, अतुल प्रियंकर ने 13 गेंद पर 06 चौका की मदद से 26 रन, असफान खान ने 14 गेंद पर 01 चौका व 02 छक्का की मदद से 21 रन, आदित्य आनंद ने 19 पर 02 चौका व 01 छक्का की मदद से 21 रन, रंजीत कुमार ने 22 गेंद पर 02 चौका व 01 छक्का की मदद से 19 रन बनाया. खगड़िया के गेंदबाज रितेश सिंह ने 05 ओवर में 31 रन देकर 03 विकेट व कुंदन निषाद ने 06 ओवर में 58 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया. विजेता टीम खगड़िया को डीसीए सुपौल के अध्यक्ष सह नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, गोठबरूआरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अनुरंजन सिंह, मिथिला हॉस्पिटल के निदेशक नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया. वहीं उप विजेता टीम को जिप सदस्य रजनीश सिंह ने कप प्रदान किया.

मैन ऑफ द मैच बने खगड़िया के निशित

यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा द्वारा आयोजित अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को मुजफ्फरपुर बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खगड़िया के खिलाड़ी निशित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व पैक्स अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह ने दिया.

 

मैन ऑफ द सीरीज बने सरफराज रिजवी

टूर्नामेंट में सबसे बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी सरफराज रिजवी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. वहीं गेंदबाज का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के सरफराज रिजवी ही बने. जबकि बेस्ट बेस्टमैन का पुरस्कार खगड़िया के मो आलम को दिया गया. फाइनल मैच में अंपायर के रूप में विनय कुमार झा व रवि कुमार सिंह मौजूद थे. वही थर्ड अंपायर के रूप में सुरेन्द्र नारायण सिंह थे. कमेंटेटर अदित्य कुमार सिंह व स्कोरर के रूप में आलोक कुमार व अंकित आनंद मौजूद थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

‘कल 500 की दारू पी, आज 100 की पीते ही मर गए’, सहरसा में जहरीली शराब पर बवाल – SAHARSA HOOCH TRAGEDY

‘कल 500 की दारू पी, आज 100 की पीते ही मर गए’, सहरसा में जहरीली शराब पर बवाल &#…