
सुपौल जिले के सुखपुर, सोल्हनी पंचायत के 1 से 9 तक के समिति सदस्य के घर पर पंचायत के सभी वार्डों के गरीब परिवार के सदस्य को चावल , मुढ़ी, आलू, दाल, मास, नमक तेल, सोयाबीन , डिटोल साबुन के साथ प्रतेक गरीबों परिवार को 50 रुपया अनुदान के रूप दिया गया जिससे अपने गांव के बदहाली जो लॉकडाउन में मजदूरी को छोड़ घर पर है सारे गरीब परिवार को सुनील कुमार सिह के द्वारा वितरण किया गया जहां समिति सदस्य सुमन कुमार सिंह ने भी वितरण किये
समाज सेवक सुनील कुमार सिंह