;सुपौल सदर थाना क्षेत्र के करणपुर चौक पर बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल सदर थाना क्षेत्र के करणपुर चौक पर बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां दो घायलों को गंभीर देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया तीन घायल में एक युवक दो महिला शामिल है सभी घायल सदर थाना क्षेत्र के परसर्मा गांव के रज हेन टोला निवासी बताए जाते हैं घटना उस वक्त की है जब सुपौल सदर अस्पताल से मोटरसाइकिल चालक कुमोद कुमार पिता उपेंद्र कामत उम्र 35 वर्ष अपने पत्नी मीना देवी 20 वर्ष और मां नुनु दाए देवी उम्र 55 वर्ष के साथ परसर्मा जा रहे थे कि करणपुर चौक पर सहरसा की ओर से आ रही बस आनंद विहार से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे तीनों बुरी तरह जख्मी हो गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक बस के अंदर घुस गई शुक्र हुआ कि तीनों की जान बच गई घायलों में नुनु दाए देवी और उसकी पूतो हूं मीना देवी की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया बाकी चालक युवक कुमोद का भी दोनों पैर हाथ टूटा हुआ है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
रिपोर्ट–;गोपाल कुमार झा; सुपौल