
युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा ने घायल हुए 23 वर्षीय गौतम के परिजनों की 21 हजार रुपए नगदी प्रदान कर मदद की!पिछले मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए सब्जी विक्रेता गौतम इन दिनों सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में रहकर अपनी जिंदगी से जंग लड़ रहा है। लॉक डाउन के बीच आर्थिक स्थिति परेशानी से जूझ रहे घायल के परिवार की हाल लेते हुए पनोरमा ग्रुप पूर्णिया के निर्देशक सह युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा शुक्रवार को वार्ड नंबर 11 के गोडियाटोली पहुंचे जहां उन्होंने परिवार जनों से घायल से हालचाल जाना और आर्थिक मदद भी की और संजीव मिश्रा ने घायल के परिजनों को ₹21000 नगदी प्रदान करते आगे और भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया महामारी और लॉक डाउन के कारण रोजगार धंधा बंद हो जाने से घायल के परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। पूरी उपचार के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग देने की आवश्यकता थी ताकि गौतम पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने परिवार का सहारा बन सके।