
सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी कंचन कुमारी पति ललन यादव अपने बच्चे के साथ सो रहे थे सुबह में अचानक आंधी तूफान से जिस घर में रह रहे थे मात्र एक वहीं घर था इसके अलावा और कोई घर नहीं था बड़ी मुश्किल से जान बच पाया भागने के क्रम में कंचन कुमारी अपने बच्चे को लेकर भागने में सफल रही इस लॉक डाउन को लेकर अब बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है तीन बच्चे के साथ अब रात में सोना भी मुश्किल लग रहा है। पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार को जानकारी दी गई वे घटना स्थल पर आकर जांच कर प्रखंड के अंचल अधिकारी को जानकारी दे दिए है लेकिन प्रशासन के तरफ से अभी तक किसी प्रकार की सुविधा की जानकारी नहीं मिली है