
स्लग-, सुपौल व्यापारियों आए दिन चोरी और अपराधी से सुरक्षा के लिए प्रशासन से सड़क जाम कर मागी गुहार एंकर –सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित स्टेसन रोड में किराने की दुकान में चोरी की घटना घटी है जिसमे हजारों का सामान चोरी हुआ है।हालांकि चोरी की घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है।घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं ,पीड़ित किराना दुकान के मालिक नारायण साह ने बताया कि देर रात चोरी की घटना घटी है लेकिन अब तक चोरी को लेकर पुलिस द्वारा तहकीकात भी शुरू नहीं किया है जिससे व्यापारियों में रौश है।वही स्टेसन रोड जाम होने से आवाजाही प्रभावित हो गई है।
बाइट — राजेश कुमार।पीड़ित दुकानदार।
बाइट –गगन ठाकुर,स्थानीय व्यापारी।
रिपोर्ट-, गोपाल कुमार झा सुपौल