
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
दो लाख की लागत से बना है मंदिर
करहैया पंचायत के वार्ड 2 स्थित अभुआड़ में हनुमान मंदिर में हर रोज पूजा अर्चना के लिए सुबह और शाम श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर का निर्माण बौआ देवी द्वारा कराया गया है। कहा कि सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की हर मुरादे पूरी होती है।