Home सुपौल Supaul:- बलहा में चलाया स्वच्छता अभियान

Supaul:- बलहा में चलाया स्वच्छता अभियान

2 second read
Comments Off on Supaul:- बलहा में चलाया स्वच्छता अभियान
0
152

बलहा में चलाया स्वच्छता अभियान

सदर प्रखंड के बलहा पंचायत में रविवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने सड़क पर जमा कचरे की सफाई की। इस दौरान लोगों से अपने-अपने घरों के आसपास साफ-सुथरा रखने की अपील की गई।

मुखिया दिनेश कुमार पासी ने बताया कि स्वच्छता के मामले में पंचायत को अव्वल रखने का सपना है। इसी को ध्यान में रखकर पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ पूरे पंचायत में घूम-घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सड़क और नालों की सफाई भी की गई। कहा कि अभी डेंगू का प्रकोप चल रहा है। इसके कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आसपास कचरा नहीं फेंकने की अपील की। कहा कि कचरा डस्टबिन में डालने की आदत डालें। मौके पर उप मुखिया आनंद कुमार झा, वार्ड सदस्य मो. अलाउद्दीन, टुनटुन, विभूति कुमार, मो. ताहिर हुसैन, महानंद यादव, मेराज उद्दीन, मदन कुमार झा, उमेश मलिक, राजकिशोर कामत, मो. अब्दुल्लाह आदि मौजूद थे।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…