बलहा में चलाया स्वच्छता अभियान
सदर प्रखंड के बलहा पंचायत में रविवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने सड़क पर जमा कचरे की सफाई की। इस दौरान लोगों से अपने-अपने घरों के आसपास साफ-सुथरा रखने की अपील की गई।
मुखिया दिनेश कुमार पासी ने बताया कि स्वच्छता के मामले में पंचायत को अव्वल रखने का सपना है। इसी को ध्यान में रखकर पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ पूरे पंचायत में घूम-घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सड़क और नालों की सफाई भी की गई। कहा कि अभी डेंगू का प्रकोप चल रहा है। इसके कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से आसपास कचरा नहीं फेंकने की अपील की। कहा कि कचरा डस्टबिन में डालने की आदत डालें। मौके पर उप मुखिया आनंद कुमार झा, वार्ड सदस्य मो. अलाउद्दीन, टुनटुन, विभूति कुमार, मो. ताहिर हुसैन, महानंद यादव, मेराज उद्दीन, मदन कुमार झा, उमेश मलिक, राजकिशोर कामत, मो. अब्दुल्लाह आदि मौजूद थे।



