Home सुपौल शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श

शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श

2 second read
Comments Off on शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श
0
289

शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): सर्व शिक्षा कार्यालय चांदपीपर के परिसर में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई की बैठक शिक्षक सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन संघ के प्रखंड सचिव अशोक कुमार ने किया। संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष अमर कुमार, रामबालक, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु झा की उपस्थिति में शिक्षकों के कई समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जुलाई 2015 में बहाल शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इससे संबंधित शिक्षक निराश है और इसका असर विद्यालय में पठन-पाठन कार्य पर भी पड़ रहा है। कहा कि नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतनमान निर्धारित करने की दिशा में पहल नहीं हो रही है। इस कारण शिक्षकों को प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। कहा लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे। बैठक में संघ के पुनर्गठन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान टीईटी शिक्षक भी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ में शामिल हुए जिसका उपस्थित शिक्षकों ने स्वागत किया। कई जगहों से पहुंचे शिक्षकों द्वारा कई अन्य मुद्दों को रखते हुए उसके समाधान का अनुरोध किया गया। बैठक में टीईटी शिक्षक नवीन कुमार, विनोद कुमार, मु. सज्जाद, रिजवान, अरुण कुमार, नरेश कुमार निराला, मु. फारुख, प्रमोद कुमार मुखिया, रामरतन मंडल, मु. शमीम आलम, राधे प्रसाद यादव, मु. अब्दुल्लाह, इकबाल अंसारी, गिरधर प्रसाद मेहता, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, सुलेखा कुमारी, अनिता कुमारी, बेबी कुमारी, धीरेंद्र कुमार, रविद्र कुमार, राजकिशोर मंडल सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

स्रोत-जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…