
रिपोर्ट—, गोपाल कुमार झा सुपौल स्लग –चोर ने मां देवी को भी नहीं छोड़ा ज्वालामुखी मंदिर में भीषण चोरी ,लाखों उड़ा ले गए चोर,सीसी टीवी में कैद हुई वारदात।
एंकर –सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गाँव स्थित ज्वालामुखी मंदिर में देर रात भीषण चोरी हुई है। जिसमे चोरों ने मंदिर का ग्रिल तोड़कर अंदर दान पेटी में रखे लाखों रुपये सहित मूर्ति के गहने और चढ़ावे लेकर चलते बने । बताया गया कि दान पेटी में लाखों रुपये थे जो पिछले पांच साल से नहीं खुली थी।घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच शुरू कर दी है।खास बात ये है कि घटना की सारी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।जिसमे चार चोर दिखाई दे रहे हैं ।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
बाइट –संजय शर्मा, पुजारी।
बाइट –संदीप कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष।