
भपटियाही — थाना परिसर में सोमवार को आगामी विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने की और इसमें बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
थानाध्यक्ष संजय दास ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा आयोजन के लिए सभी मेला कमेटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इस दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 27 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी तथा पूजा में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीओ धीरज कुमार ने मेला पंडालों में बिजली व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र, स्वयंसेवकों की तैनाती, सीसीटीवी और सुरक्षा प्रबंध को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। वहीं, बीडीओ अच्युतानंद ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों में स्थानीय वॉलेंटियरों के माध्यम से विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी जाए।
बैठक में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय यादव, मनोज यादव, जिप सदस्य गौतम कुमार, मुखिया सतीश कुमार पांडेय, राजेंद्र साह, गणेश राम, सुखदेव पंडित, नारायण रजक, राजकुमार सिंह, फुदन साह, अनमोल भारती, बमभोली यादव, सूर्य नारायण मेहता, शिवराम यादव, लक्ष्मी मंडल, रामचंद्र यादव, गणेश यादव, मुकेश मेहता, मो. शरीफुल्ला, सुभाष कामत, लक्ष्मी यादव, सत्य नारायण मेहता, दिनेश मेहता, कमल यादव, शशि यादव सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।