
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित युवा महोत्सव के समापन पर कलाकारों को घोर निराशा ही हाथ लगी। उद्घाटन समारोह में जहां माननीय जनप्रतिनिधि के अलावा जिले के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे तो समापन समारोह ऐसा हुआ कि प्रमाण पत्र लेने के लिए भी प्रतिभागियों को इंतजार करना पड़ा। उत्सव के अंतिम दिन प्रतिभागियों को नास्ता और खाना तो नहीं ही मिला। अंतिम समय में कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आए। उधर,कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का समापन शनिवार को हो गया। गांधी मैदान में आयोजित युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं में कुल 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।निर्णायक मंडल ने प्रस्तुति और प्रदर्शन के आधार पर कार्यक्रम की समाप्ति के बाद 11 विधाओं में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों के परिणाम घोषित किए गए। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी विधाओं में पहले स्थान रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। युवा उत्सव को सफल बनाने में कार्यपालक दंडाधिकारी मोहन प्रसाद यादव, अनुमंडल प्रधान लिपिक रविशंकर झा, नाजीर अरूण कुमार, इन्द्रजीत कुमार, गायत्री कुमारी और शिक्षक दुखन चौपाल, अरूण कुमार चौधरी, सुनील पौद्दार, बलेन्द्र यादव, अर्चना पाठक आदि का सराहनीय योगदान रहा। सितार में सोनी बनी विजेता: शास्त्रीय गायन में शबनम कुमारी पहले, संगीता कुमारी दूसरे और आरती कुमारी तीसरे स्थान पर रही। शास्त्रीय वादन में सितार में सोनी कुमारी और तबला में विपिन कुमार विजेता रहे। वक्तृता में रूपेश कुमार, ललन कुमार और सृष्टि कुमारी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। सुगम संगीत में शबनम कुमारी पहले, सोनी कुमारी दूसरे और अमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। एकल लोकगीत में दिशा कुमारी, संजय कुमार सुमन और रूपेश कुमार क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित युवा उत्सव में नृत्य प्रस्तुत करती प्रतिभागी.