काठमांडू, 1 अक्टूबर (भाषा):नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने बुधवार को अपने सरकारी आवास में महानवमी के अवसर पर ‘कन्या पूजा’ की। यह आयोजन नेपाल के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार ‘बड़ा दशईं’ (विजयादशमी) के तहत हुआ, जो दस दिनों तक चलता है। इस दिन पारंपरिक रूप से कन्याओं की पूजा की जाती है और उन्हें देवी शक्ति का स्वरूप माना …