प्रतिनिधि, कोढ़ा/बरारी:जिले की बरारी थाना पुलिस ने अपराध पर बड़ी नकेल कसते हुए 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव (पिता-रामदेव यादव, निवासी-झिकटिया, थाना बरारी) को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी की तलाश पुलिस कर रही थी। कोढ़ा एसडीपीओ सदर टू रंजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी …