अररिया/ठाकुरगंज (बिहार): अररिया से ठाकुरगंज (गलगलिया) तक ट्रेन सेवा का सपना अब साकार होने को है। सीमांचल के लाखों लोगों को जिस कनेक्टिविटी का इंतजार था, वह अब पूरी होने वाली है। रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) सुमित सिंघल द्वारा किया गया अंतिम निरीक्षण 11 जुलाई को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इससे यह मार्ग अब पूर्ण परिचालन के लिए तैयार हो गया …