पितृपक्ष मेले में आठवें दिन 16 वेदियों पर पिंडदान का विधान, अब तक 18 लाख से अधिक पिंडदानी पहुंचे ‘मोक्ष नगरी’ गया (बिहार): विश्व प्रसिद्ध गया पितृपक्ष मेला 2025 में आठवें दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर के समीप स्थित 16 वेदियों पर पिंडदान किया। धार्मिक मान्यता है कि इन वेदियों पर पिंडदान कर भगवान विष्णु के चरण चिन्ह …



