बनमनखी (पूर्णिया):बिहार के बनमनखी प्रखंड में उपप्रमुख पद पर संकट गहराने लगा है। प्रखंड के उपप्रमुख पंकज कुमार मंडल के खिलाफ कुल 35 पंचायत समिति सदस्यों में से 22 पंससों ने अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन शनिवार को प्रमुख कामेश्वर टुड्डू को सौंपा। इस आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ, एसडीओ, डीपीआरओ और डीएम को भी भेजी गई है। प्रमुख कामेश्वर …