कोढ़ा (कटिहार), 21 जुलाई 2025 — कोसी नदी पर मधुरा पंचायत में बन रहा पुल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बीते तीन वर्षों से अधूरा पड़ा यह पुल निर्माण, और अब भारी बारिश में डायवर्सन बह जाने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। कोढ़ा–बरारी विधानसभा को जोड़ने वाले इस क्षेत्र के हजारों लोगों को …