अफगानिस्तान से 120 भारतीयों को लेकर जामनगर उतरा वायुसेना का विमान जामनगर (गुजरात), 17 अगस्त (भाषा) भारतीय वायुसेना का एक विमान अफगानिस्तान के काबुल से 120 लोगों को लेकर गुजरात के जामनगर में मंगलवार को उतरा। एक अधिकारी ने बताया कि सी-19 विमान पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर उतरा। काबुल पर तालिबान के …



