हरियाणा में 277 किलोग्राम मिलावटी घी बरामद जींद, 17 जुलाई (भाषा) यहां सफीदों रोड पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक वाहन से 277 किलोग्राम मिलावटी देसी घी बरामद किया है। सिविल लाइन थाने के कार्यवाहक प्रभारी महेंद्र ने बताया कि वाहन से विभिन्न ब्रांडों का मिलावटी घी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया …