नई दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा):मुंबई से दिल्ली आने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6E-762 को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिली। इस विमान में उस समय लगभग 200 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरुआती जांच में इस धमकी को “अस्पष्ट” बताया। घटना का पूरा विवरण उड़ान संख्या 6E-762 में सवार यात्री सूत्रों के अनुसार, …