औचक निरीक्षण में नहीं थे डॉक्टर, मांगा स्पष्टीकरण बुधवार की शाम पांच बज रहे थे। नव पदास्थापित सिविल सर्जन डॉ. अरविंद प्रसाद साही सदर अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले वह ओपीडी का निरीक्षण किया। ओपीडी के कक्ष संख्या एक, दो, चार, एवं सात में डॉक्टर मौजूद थे। ओपीडी शिशु कक्ष संख्या आठ में डॉक्टर गायब थे। इसके बाद दवा वितरण कक्ष …