मेडिकल शिविर का आयोजन 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज की सीमा चौकी दिघलबैंक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय संजय गांधी मैदान दिघलबैंक किशनगंज के प्रांगण में कमांडेंट 12वीं वाहिनी मुन्ना सिंह की देखरेख में मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सीमावर्ती गांव-सूर्य नारायण, टोला, संजय गांधी मैदान टोला, हरूआडंगा, काशीबाड़ी, हरिभिटा, बरबन्ना, दिघलबैंक …