साइबर ठगी: 250 अमेरिकियों को बनाया था निशाना, पटना पुलिस लेगी इंटरपोल की मदद| पटना बैठकर अमेरिकी नागिरकों से साइबर ठगी करनेवाले गिरोह की जांच में बिहार पुलिस इंटपोल की मदद लेगी। एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने पटना में कहा कि दीघा थाना पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े मामले में तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के …