किशनगंज की अध्यक्षता में ईदुल-जोहा(बकरीद)की विधि-व्यवस्था संधारण हेतु ब्रिफिंग श्री श्रीकांत शास्त्री, जिला पदाधिकारी,किशनगंज के निदेशानुसार आज दिनांक-08.07.2022को अपर समाहर्त्ता, किशनगंज की अध्यक्षता में ईदुल-जोहा(बकरीद)की विधि-व्यवस्था संधारण हेतु रचना भवन,डी.आर.डी.ए.किशनगंज में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी/पदाधिकारी के साथ ब्रिफिंग किया गया।