पटना (बिहार): राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC) ने 4,128 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। यह नियुक्तियां मद्य निषेध विभाग, कारा एवं सुधार सेवाएं विभाग और परिवहन विभाग में की जाएंगी। विभागवार रिक्तियां मद्य निषेध विभाग (सिपाही): 1,063 पद कारा एवं सुधार सेवाएं विभाग (कक्षपाल/वार्डर): 2,417 पद परिवहन विभाग (चलंत …