केशव दत्त : भारतीय हॉकी के स्वर्णिम युग का एक और स्तंभ ढहा नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) ब्रिटेन का मानमर्दन करते हुए ओलंपिक में स्वर्ण पदक के साथ स्वतंत्र भारत को नयी पहचान दिलाने वाली 1948 लंदन ओलंपिक टीम के सदस्य केशव दत्त के निधन के साथ ही भारतीय हॉकी के स्वर्णिम युग का आखिरी स्तंभ भी ढह गया …