Himachal Assembly Elections:निर्दलीय-नोटा को मिले वोटों से भी कम था कांग्रेस की हार का अंतर,15 सीटों पर थी कांटे की टक्कर हिमाचल प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों कांग्रेस उससे भी कम वोटों के अंतर से हारी, जितने वोट निर्दलीय प्रत्याशियों और नोटा को प्राप्त हुए थे। इन चुनावों में भाजपा को 18,46,432 मत मिले …