अररिया के बथनाहा में देसी रिवाल्वर व पांच कारतूस बरामद एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा मुख्यालय के आमगाछी बीओपी के जवानों ने गुरुवार को देशी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया। हालांकि आरोपी युवक जवानों को देखकर मोटर साइकिल छोड़कर नेपाल की तरफ फरार हो गया। आमगाछी बीओपी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक …