भक्ति जागरण में देर रात तक झूमते रहे श्रोता भरगामा(अररिया)(ए.सं.)। प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित काली मंदिर के प्रागंण में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस दौरान गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कालों की काल महाकाली आदि गायन पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गया। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार एस कुमार, संजय …