ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला होंगी कोराकाकी ग्रीस की ओलंपिक शूटिंग चैम्पियन एना कोराकाकी ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला एथलीट होंगी। हेलेनिक ओलंपिक कमेटी (एचओसी) ने इसकी जानकारी दी है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि कोराकाकी को टोक्यो ओलंपिक के लिए 12 मार्च को प्राचीन ओलंपिया में …



